सकलडीहा में चोरों को पकड़ने आयी है छत्तीसगढ़ की पुलिस, जानिए कौन कौन हैं रडार पर  

सकलडीहा कोतवाली में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस 3 दिनों से डेरा डाली हुई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रानेपुर गांव के निवासी चोर को लेकर सकलडीहा कस्बा के एक आभूषण के दुकानदार को चोर द्वारा आभूषण बेचने के मामले में लेकर आई हुई है।
 
  Chhattisgarh Police

दो आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के कई घरों में की है चोरी

आरोपी को लेकर शुरू हो गयी है जांच पड़ताल

सकलडीहा के आभूषण विक्रेता के दुकानों पर पहुंची है छत्तीसगढ़ पुलिस

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस 3 दिनों से डेरा डाली हुई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रानेपुर गांव के निवासी चोर को लेकर सकलडीहा कस्बा के एक आभूषण के दुकानदार को चोर द्वारा आभूषण बेचने के मामले में लेकर आई हुई है। आभूषण बरामद करने व मामले की जांच में छत्तीसगढ़ पुलिस जुटी हुई है। छत्तीसगढ़ पुलिस जहां चोर को लेकर बेचे गए माल की खोज में जुटी हुई है वही औने पौने दाम में आभूषण लेने वाला दुकानदार दुकान बंद कर फरार है।


 आपको बता दें कि चन्दौली जनाद के सकलडीहा थेन के स्थानिक कस्बा में एक आभूषण के दुकानदार द्वारा लाखों रुपए का आभूषण औने पौने दाम पर लिया गया है। जब चोर पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ।


 रानेपुर गांव का निवासी चोर छत्तीसगढ़ में रहकर के चोरी का काम करता था कभी-कभार बड़ी चोरी करके आभूषण आदि लाकर सकलडीहा के एक आभूषण के दुकान पर बेचने का काम करता था करीब 30 लाख से अधिक रुपए का आभूषण चोर द्वारा सकलडीहा में बेचा गया है, जिसकी जांच करने के लिए छत्तीसगढ़ जिले के रायपुर पुलिस 3 दिनों से सकलडीहा में टिकी हुई है।


जानकारी के अनुसार रानेपुर गांव का निवासी चोर का पूरा परिवार रायपुर में रहता है और वहाँ वह  मौका देखकर घरो में चोरी का काम करता रहता है। बड़ी चोरी के बाद वह कुछ दिनों तक शांत रहता था और चोरी का भूषण लाकर सकलडीहा के एक सोनार के दुकान पर बेचता था,आभूषण बेचने वाला सेठ औने पौने दाम पर माल लेकर कुछ नया आभूषण और नगद पैसा दे देता था जब चोर पकड़ा गया तो मामला खुल गया और छत्तीसगढ़ की पुलिस तीन दिनों से आकर चोरी के आभूषण को बरामद करने के लिए माल खरीदने वाले की तलाश कर रही है।अभी तक  चोरी का आभूषण व माल खरीदने वाला छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ में नहीं आया है और पुलिस खोज बिन में जुटी हुई है।