मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
करजरा गांव में करंट लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत
रात में मोबाइल चार्ज करते वक्त हुआ हादसा
पूर्व विधायक मनोज सिंह ने मौके पर पहुंचकर जताया शोक
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, गांव में मातम
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के करजरा गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मोबाइल चार्ज करते समय करंट की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक छोटू बनवासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया, वहीं मृतक के घर में कोहराम मच गया है। छोटू अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
सोते वक्त चार्ज में लगा रहा था मोबाइल
घटना उस समय हुई जब गांव के राजेंद्र बनवासी का पुत्र छोटू रोज की तरह रात में सोने से पहले अपना मोबाइल चार्ज कर रहा था। इसी दौरान चार्जर में अचानक करंट उतर आया और छोटू उसकी चपेट में आ गया। तेज झटका लगते ही वह नीचे गिर पड़ा। परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते, उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मां-बाप पर टूटा दुखों का पहाड़
छोटू की मौत से माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राजेंद्र का परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। अब बेटे की असमय मृत्यु ने उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से तोड़ दिया है।
गांव में छाया मातम
इस हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। छोटू को सरल और मेहनती युवक के रूप में जाना जाता था। उसकी असमय मौत से ग्रामीण भी आहत हैं।
पूर्व विधायक ने दी सांत्वना
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक मनोज सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और शासन-प्रशासन से भी मदद की मांग की।
प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि गरीब परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और राहत प्रदान की जाए, ताकि परिवार अपने बेटे की मौत के बाद कुछ हद तक संभल सके।