स्वच्छता प्रतियोगिता कक्षा-6 व कक्षा-4 के बच्चों ने मारी बाजी, जीता पुरस्कार    ​​​​​​​

सकलडीहा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय रैपुरा में शनिवार को स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जूनियर वर्ग में छठी कक्षा के बच्चे अव्वल रहे।
 

सकलडीहा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय रैपुरा की पहल

स्वच्छता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कक्षा 6 और 4 के बच्चों ने मारी बाजी

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय रैपुरा में शनिवार को स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जूनियर वर्ग में छठी कक्षा के बच्चे अव्वल रहे। वहीं, प्राथमिक वर्ग में कक्षा चार के बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया।


आपको बता दें कि प्रतियोगिता के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दो वर्गों में विभक्त की गई थी। इसके तहत प्राथमिक वर्ग में तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा को शामिल किया गया जबकि छठीं, सातवीं और आठवीं कक्षा को उच्च प्राथमिक वर्ग में शामिल किया गया। प्रतियोगिता के तहत सभी बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में फर्श, टेबल, मेज, कुर्सी, खिड़कियों आदि की साफ-सफाई की। वहीं, कक्षा के बाहर अपने जूतों को सलीके से सजाया। निर्णायक मंडल में शामिल संजय कुमार, हरिओम तिवारी, अभिभावक लाल बिहारी कुशवाहा शामिल थे। 30 अंक प्राप्त कर कक्षा 6 के बच्चे अव्वल रहे। कक्षा 8 के बच्चे दूसरे और कक्षा 7 के बच्चे तीसरे स्थान पर रहे।

इसी तरह प्राथमिक वर्ग में 29 अंक प्राप्त कर कक्षा 4 की टीम अव्वल रही। कक्षा 5 की टीम को दूसरा स्थान मिला। 


इस मौके पर गुड़िया, राधा, आलोक, प्रेम दयाल, अर्पिता, गुरु प्यारी, काजल, खुशी, अंशिका आदि बच्चों के साथ प्रधान मनोज यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी राम सिंह, पंचायत मित्र अजीत यादव, अपरबल, दिनेश कनौजिया, दिग्विजय, विनोद, सुनीता आदि उपस्थित रहे।