छात्रा की मौत पर विद्यालय परिवार हुआ शोकाकुल, सभी ने मौन रख कर किया याद
चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज की तृतीय वर्ष छठें सेमेस्टर की छात्रा आराधना प्रजापति के निधन पर शोक मनाया गया और पीड़ित परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की गयी।
बताया जा रहा है कि सकलडीहा के शंकर लाल प्रजापति की बेटी आराधना एक होनहार छात्रा थी। छात्रा का आकस्मिक निधन दिनांक 13 जुलाई 2024 को हो गया है। होनहार छात्रा की मृत्यु की सूचना से महाविद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
आज सुबह विद्यालय खुलते ही प्राचार्य ने एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं श्रद्धांजलि के साथ ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही परमपिता परमेश्वर दु:ख की इस घड़ी में दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की गयी। साथ ही महाविद्यालय परिवार ने कहा कि आराधना पुत्री शंकर लाल प्रजापति के परिवार जन के इस असह्य दुख के साथ सदैव खड़ा है।
शोकसभा में मुख्य रूप से प्रोफेसर दया निधि सिंह यादव, प्रोफेसर समीम राइन, श्री अजय कुमार यादव, डॉक्टर अभय कुमार वर्मा, श्री बृजेश यादव, श्री धर्मेंद्र यादव, श्री श्याम लखन, श्रीमती दीपा देवी, श्री अनिल यादव तथा तमाम छात्रा शोक सभा एवं श्रद्धांजलि में सम्मिलित हुए थे।