करजरा में पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेसी नेता, की पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग
 

धानापुर ब्लॉक के करजरा गांव निवासी अजय प्रजापति की गांव के ही दबंगों द्वारा फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दिए जाने के बाद आज दिनांक 13 जुलाई को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल जाकर पीड़ित परिवार से मिला।
 

अजय प्रजापति हत्या खोल रही कानून व्यवस्था की पोल

जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने की 25 लाख मुआवजे की मांग

मृतक की पत्नी व दो नाबालिग बच्चों का भरण पोषण की मांग

 

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर विगत दिनों धानापुर ब्लॉक के करजरा गांव निवासी अजय प्रजापति की गांव के ही दबंगों द्वारा फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दिए जाने के बाद आज दिनांक 13 जुलाई को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल जाकर पीड़ित परिवार से मिला।

मुलाकात के बाद प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। आए दिन इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। मृतक अजय प्रजापति के परिवार के भरण पोषण के लिए 25 लाख का मुवावजा सरकार द्वारा तुरंत दिया जाना चाहिए। साथ ही रहने के लिए आवास, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाय, जिससे मृतक की पत्नी अपने दो नाबालिग बच्चों का भरण पोषण कर सके।

मृतक की पत्नी ने प्रतिनिधि मण्डल से कहा कि बुलडोजर केवल चिन्हित लोगों के घरों पर  यह सरकार चलवाती है। इस दबंग के घर पर भी बुल्डोजर चलना चाहिए। दबंगों ने मेरे छोटे बच्चों पर भी फावड़े से प्रहार किया, छोटे बच्चे को उठाकर पटक कर जान से मारने का प्रयास किया। बार बार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए प्रशासन समुचित सुरक्षा व्यवस्था करे।

प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव सुश्री सरिता पटेल, प्रदेश सचिव जितेंद्र पासवान, प्रदेश प्रवक्ता राहुल राजभर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, जिला महासचिव प्रदीप मिश्रा, रजनीकांत पांडेय, रामानंद यादव, मुनीर खान, हसन खान, डॉ अनिल यादव, राधेश्याम यादव, बृजेश प्रजापति, संतोष प्रजापति,विश्वजीत सेठ, राजू कन्नौजिया,उदय नाथ उपाध्याय ,सिराजुद्दीन भुट्टो, श्रीकांत पाठक, कमलेश कुमार, दुर्गेश उपाध्याय, शमशाद खान, बाबूलाल तिवारी, जुगल किशोर राम सहित स्थानीय कांग्रेस जन शामिल रहे।