असलहा लेकर घूम रहा था दीपक मौर्या, पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोचा
​​​​​​​

धानापुर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

धानापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद

 बरहन गांव का रहने वाला है दीपक मौर्या

 

चंदौली जिले की धानापुर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धानापुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर मोटरसाइकिल से आवाजापुर की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर चेकिंग के दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया,  जिस पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जाने लगा।

 इसी दौरान मोटरसाइकिल को घुमाते समय अभियुक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ा और मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा। इसी दौरान मौजूद पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से जब पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम दीपक मौर्य पुत्र जय गोविंद मौर्य निवासी ग्राम बरहन थाना धीना जनपद चंदौली बताया है। उसके पास से एक तमंचा व 12 बोर का जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बरामद हुई है। अभियुक्त ने कहा कि मेरे पास तमंचा है इसलिए मैं पुलिस को देखकर भागने लगा था।


अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0049/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश यादव, कांस्टेबल शिवा सोनकर तथा कांस्टेबल प्रीयेश यादव सम्मलित रहे।