बक्सर EMU ट्रेन को पुनः चालू करने की मांग, देखते हैं क्या करती है सरकार 
 

 


चंदौली जिले के दानापुर मंडल अंतर्गत वाराणसी बक्सर वाराणसी शटल की तर्ज पर निवर्तमान रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने एक ई यम यू पैसेंजर बक्सर से मंडुवाडीह  के लिये अप में जनता की मांग पर चलाये थे।  जो सुबह  बक्सर से चलकर धीना साढ़े सात बजे पहुंचकर वाराणसी,  मंडुवाडीह दस बजे पहुंच जाती थी।  लोग महानगर वाराणसी में अपना जो व्यसायी कार्य,  मजदूर मजदूरी करके, बीमार लोग अपना इलाज कराकर, कमिश्नरी कार्य, कोर्ट कचहरी का कार्य निपटा कर शाम उसी ई यम यू ट्रेन से मंडुवाडीह, वाराणसी से सफर कर अपने घर रियायत भाड़े पर जाते आते थे । 


करोना काल से इस ई यम यू पैसेंजर ट्रेन को बन्द रेलवे प्रशासन द्वारा बन्द कर दिया गया है ।  जिससे बिहार और उत्तर प्रदेश द्वय प्रान्त को जोड़कर यह ट्रेन से लोगों को काफ़ी सहूलियत थी ।  इस ईयमयू ट्रेन के बन्द हो जाने से छोटे मोटे व्यापारी वर्ग, मजदूर वर्ग, न्यायालय कार्य, इलाज कराने वाले कमजोर तबके के लोगों को रोड के सहारे कई जगह चढ़ना उतरना पुनः साधन पकड़कर वाराणसी पहुंचने में काफ़ी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और समय से कार्य भी नहीं हो पा रहा है । 


इस ई यम यू ट्रेन से सफर करने वाले हर एक तबका माननीय रेल मंत्री भारत सरकार तथा सांसद बक्सर अश्वनी चौबे, चंदौली सांसद डा महेंद्र नाथ पाण्डेय जो केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं।  इस ओर ध्यान आक्रिस्ट कराते हुए  वाराणसी बक्सर वाराणसी शटल की तर्ज पर चलायी गयी।  ई यम यू पैसेंजर ट्रेन को जनहित में चलाने की मांग की है । 


देखना है भारत सरकार रेल मंत्रालय, द्वय सांसद दोनों प्रान्त के जनता की परेशानियों पर बन्द पड़ी ई यम यू ट्रेन चलवाने में कितनी रूचि दिखाते हैं।  यह तो आने वाला समय बताएगा ज़ब ई यम यू चालू हो जायेगी ।