गर्मी में रुला रही है बिजली, छह घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप
​​​​​​​

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र स्थित 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र पर ब्रेकर ऑटोमैटिक कार्य होने होने के कारण सोमवार को लगभग छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही।
 

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र स्थित 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र पर ब्रेकर ऑटोमैटिक कार्य होने होने के कारण सोमवार को लगभग छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। दोपहर दो बजे आपूर्ति बंद करके कार्य शुरू हुआ, जो रात के आठ बजे तक चलता रहा।

इस संबंध में अवर अभियंता घनश्याम प्रसाद ने बताया कि अभी तक फ्यूज पर ब्रेकर कार्य करता था, जिससे दुर्घटना होती थी। इसे रोकने के लिए ब्रेकर को ऑटोमैटिक मोड पर किया जा रहा है। इससे मामूली फॉल्ट होने पर भी आपूर्ति बंद हो जाएगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। 


मरम्मत कार्य के दौरान एसडीओ डीके पांडेय, उपखंड अभियंता मीटर मदन गोपाल श्रीवास्तव, श्याम नारायण, अमित मिश्रा, उमेश पाल, राजकुमार, सियाराम सहित अन्य कर्मी रहे।