धानापुर पुलिस ने पशु तस्कर को दबोचा, दर्ज मुकदमे में था वांछित
दर्ज है पशु तस्करी का मुकदमा
कई राज्यों में था सक्रिय
मुखबिर की सूचना पर घर दबोचा गया
चंदौली जिले की पुलिस ने वांछितों व और वारंटी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में धानापुर पुलिस टीम ने एक अंतरराज्यीय पशु तस्कर और वांछित अपराधी को फूलपुर से दबोचा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर यासीन शाह पुत्र स्व0 उसमान शाह को उसके गांव फूलपुर थाना धानापुर से मंगलवार की शाम को अरेस्ट किया।
इसके खिलाफ थाने में मुकदमा अपराध संख्या 152/2023 धारा 3/5A/8 गौहत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित दर्ज था और इसी मामले में इसकी तलाश थी।
आपको बता दें कि इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक केशव प्रसाद सिंह के साथ उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव और उनकी पुलिस टीम के हमराही शामिल थे।