धानापुर तहसील और नगवां चोचकपुर घाट पर पक्के पुल की मांग, 5 घंटे के घरने में ये हुयी चर्चा    

धानापुर विकास मंच की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धानापुर में तहसील और नगवां चोचकपुर घाट पर पक्के पुल के निर्माण के लिए शहीद स्मारक के सामने पांच घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।
 

 तहसील निर्माण की मांग को लेकर 5 घंटे तक धरना

धानापुर विकास मंच  के लोगों का फैसला

 14 दिन बाद 28 जनवरी को बड़े आंदोलन की तैयारी

चंदौली जिले में धानापुर विकास मंच की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धानापुर में तहसील और नगवां चोचकपुर घाट पर पक्के पुल के निर्माण के लिए शहीद स्मारक के सामने पांच घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।


 घरना स्थल पर चौदह दिन का समय देते हुए धानापुर विकास मंच के संयोजक ने कहा कि अगर कोई निर्णय नहीं लिया जाता तो 28 जनवरी को वृहद रूप धरना कर अपनी मांगों को मजबूती से रखने का काम किया जायेगा।


दूसरे वक्ताओं ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब नगवां चोचकपुर घाट पर पक्का पुल और धानापुर में तहसील की स्थापना होगी। यहां के जनप्रतिनिधियों ने दोनों मांगो पर जनता को छलने का काम किया है। जबकि चुनावी दौरे के समय तहसील व पक्के पुल का वादा किया गया था। 


धरना प्रदर्शन में धानापुर विकास मंच के संयोजक गोविंद उपाध्याय, बाबू हरवंश सिंह, डॉ नरेंद्र देव शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह एवं राजेश यादव, दीना नाथ श्रीवास्तव, शेषनाथ यादव, जय प्रकाश सिंह, मनोज उपाध्याय, शिव पूजन राम, शशि रस्तोगी, नईमुल खान, सत्यदेव यादव, अवधेश मिश्रा, राम गोविंद तिवारी, नंद कुमार पांडेय, वीरेंद्र सिंह, विपिन रस्तोगी, नगीना यादव, आशुतोष सिंह मिटू उपस्थित थे। अध्यक्षता राधेश्याम सिंह एवं संचालन रामधनी यादव ने किया ।