धानापुर में विराट दंगल का रोमांच: उत्तराखंड और पंजाब के पहलवानों के बीच 40 हजार की कुश्ती बराबरी पर छूटी
धानापुर में विराट कुश्ती दंगल का सफल आयोजन
धानापुर में 60 जोड़ियों का दंगल
परंपरा और उत्साह का दिखा अद्भुत संगम
दशमी पोखरा पर जल्द बनेगा आधुनिक अखाड़ा
चंदौली जिले के धानापुर कस्बा स्थित कुसम्ही मार्ग के पास जय बजरंग दल की ओर से मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को एक विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। इस आयोजन में दूर-दूर से आए नामी पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेंच का प्रदर्शन किया, जिससे पूरा अखाड़ा जयकारों और तालियों की गूंज से भर उठा। प्रतियोगिता का उद्घाटन और पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती की शुरुआत कराने का कार्य मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने किया।
खेल संस्कृति का अभिन्न हिस्सा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कुश्ती हमारी परंपरागत खेल संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं के भीतर खेल के प्रति उत्साह और अनुशासन की भावना बढ़ती है।
अजय सिंह ने स्थानीय खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि आधुनिक जिम के साथ ही, दशमी पोखरा पर जल्द ही एक आधुनिक अखाड़ा भी बनाया जाएगा। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधा मिल सकेगी।
मुख्य मुकाबला रहा बराबरी पर
इस विराट दंगल प्रतियोगिता में कुल 60 जोड़ियों की कुश्ती कराई गई, जिसमें विभिन्न जनपदों और प्रदेशों के प्रसिद्ध पहलवानों ने अपना दम दिखाया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 40 हजार रुपये इनामी कुश्ती रही, जो उत्तराखंड के बाबा फकीर और पंजाब के सुल्तान सिंह के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने शानदार दांव-पेंच दिखाए, लेकिन यह रोमांचक मुकाबला अंततः बराबरी पर समाप्त हुआ।
अन्य मुकाबलों की बात करें तो, 6,000 रुपये इनामी कुश्ती अल्तमश और गोविंद के बीच हुई, जिसमें गोविंद ने जीत दर्ज की। वहीं, 3,500 रुपये इनामी कुश्ती मुलायम और सतीश के बीच कड़े संघर्ष के बाद बराबरी पर छूटी।
दंगल देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी संख्या में कुश्ती प्रेमी उमड़े थे। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन गौतम चौरसिया ने किया। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, ग्राम प्रधान रामजी कुशवाहा, रामधनी यादव, यशवंत कुशवाहा, लालजी कुशवाहा, विमल सिंह दादा, बाबू अली खान, राजन, अनिल यादव, दिनेश रस्तोगी, रमेश यादव बबलू समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।