श्रवण मौर्य का सवाल : सकलडीहा सैदपुर मुख्य सड़क की खस्ता हालत के लिए जिम्मेदार कौन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के किसानों को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार की नीति की आलोचना की। किसानों की आय दो गुना करने का वादा करने वाली मोदी सरकार आज किसान विरोधी ऐसे काले कानून लेकर के आयी है, जो किसानों की जमीन और अस्तित्व को गिरवी रख देने का कानून है और जिसके खिलाफ
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के किसानों को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार की नीति की आलोचना की। किसानों की आय दो गुना करने का वादा करने वाली मोदी सरकार आज किसान विरोधी ऐसे काले कानून लेकर के आयी है, जो किसानों की जमीन और अस्तित्व को गिरवी रख देने का कानून है और जिसके खिलाफ पूरे देश का किसान संघर्ष कर रहा है। जिसे बदनाम करने तथा जिसका दमन करने पर सरकार उतारू है। ठीक उसी तरीके से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी गद्दी संभालते ही गड्ढा मुक्त सड़क का वादा किया था, किंतु सकलडीहा-सैदपुर मुख्य मार्ग की हालत देखकर आप खुद अंदाजा लगा रहे होंगे कि योगी सरकार भी मोदी सरकार के नक्शे कदम पर ही चल रही है । इसलिए आज यह सवाल बनता है कि सकलडीहा सैदपुर मुख्य सड़क की खस्ता हालत के लिए जिम्मेदार कौन है ।

उक्त बातें भाकपा (माले) तथा अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त आह्वान पर स्थानीय मारूफपुर बाजार में आयोजित एक दिवसीय धरने को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) चहनिया ब्लॉक प्रभारी तथा अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड श्रवण मौर्य ने कहा कि माले नेता ने कहा कि किसानों के लिए उनकी जमीन और आवागमन के लिए बेहतर सड़क जरूरी है। किंतु आज इन दोनों पर ही खतरा पैदा हो गया है। सड़कें भी केवल बड़े पूंजीपतियों के लिए और उनकी गाड़ी को दौड़ने के लिए महफूज रखी जा रही हैं। आम जनता,किसान और मजदूर का सड़कों पर चलाना दूर्भर सा हो गया है।

सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा जिला संयोजन समिति सदस्य कामरेड अनिल यादव ने कहा कि अभी तो यह लड़ाई शुरू हुई है। आने वाले समय में सकलडीहा सैदपुर मुख्य मार्ग की बेहतरी के लिए आंदोलन और तेज होगा।


उन्होंने सकलडीहा सैदपुर मुख्य मार्ग से प्रभावित होने वाले तमाम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में इस सड़क के बेहतर निर्माण के लिए संघर्ष को तेज करने में भागीदारी करें ताकि सरकार को इस सड़क को बेहतर बनाने के लिए मजबूर किया जा सके।

l

इस दौरान धरना प्रदर्शन में हरिशंकर विश्वकर्मा, कामरेड प्रमिला मौर्य, कामरेड राजेश मौर्य, हरिशंकर विश्वकर्मा, हरिनारायण मौर्य, दयानंद विश्वकर्मा, इंद्रजीत मौर्य सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।