भटकी बालिका को थाने लाकर धीना पुलिस ने की मशक्कत, परिजनों को किया सुपुर्द
मानसिक रुप से विक्षिप्त बालिका भटकी
धीना पुलिस ने सोशल मीडिया एकाउंट से लगाया मां-बाप का पता
परिजनों को सौंपी गयी बालिका
महिला कांस्टेबल आरती यादव व कांस्टेबल हरेन्द्र यादव ने उस बालिका से नाम पता पूछने की कोशिश की, लेकिन मानसिक रूप से कमजोर दिख रही लड़की कुछ बताने में असमर्थ रही। वह अपना नाम और पता आदि नहीं बता पा रही थी। बालिका की मानसिक स्थिति को समझ कर उसे नाश्ता कराया और भी थाने लाकर उसकी तस्वीर विभिन्न ग्रुपों में भेजी।
धीना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया व व्हाट्सएप्प ग्रुप्स पर बालिका की फोटो प्रसारित करने के जिसके कुछ समय बाद ही ज्ञात हुआ कि यह बालिका ग्राम डुहिया नौरंगाबाद थाना सकलडीहा की निवासी है। शशिकला पत्नी दीनदयाल बिन्द की पुत्री है। इसके बाद लड़की मां ने थाने पहुंच कर सोशल मीडिया पर भेजी गयी बच्ची को अपनी बेटी बताया।
महिला ने कहा कि वह मेरी पुत्री आंचल है। वह घर से अचानक कहीं चली गयी थी। इसके बाद आवश्यक विधिक जांच व कार्रवाई करने बाद प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव द्वारा बालिका को उसकी माता को सुपुर्द कर दिया गया।