वीर बहादुर था चोरी की घटनाओं का मास्टर माइंड, ऐसे हो गया अरेस्ट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले की धीना पुलिस ने एक शातिर चोर को दो मोबाइल व विभिन्न कम्पनियों के सिम सहित बारह बोर के तमंचा एवम् चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले दिनों कस्बा में एक हार्डवेयर की दुकान के पिछले दरवाजे से घर मे घुस कर हजारों रुपये की चोरी सहित
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले की धीना पुलिस ने एक शातिर चोर को दो मोबाइल व विभिन्न कम्पनियों के सिम सहित बारह बोर के तमंचा एवम् चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पिछले दिनों कस्बा में एक हार्डवेयर की दुकान के पिछले दरवाजे से घर मे घुस कर हजारों रुपये की चोरी सहित जेवरात उड़ाने के बाद से पुलिस को चोरों की तलाश थी। यह चोरी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी, जिस मामले में गुरुवार की भोर में कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर जमुर्खा पुलिया से एख चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चोर क्षेत्र में हो रही चोरियों का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धीना अशोक मिश्र ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त बीर बहादुर सिंह उर्फ बीरू क्षेत्र में हुई आधा दर्जन चोरियों में संलिप्त था। उसकी निशानदेही पर चौकी इंचार्ज कपिलदेव यादव, सिपाही सादाब, आलोक आदि ने चोरी किया हुआ सामान उसके घर से बरामद किया है। अभियुक्त वीरबहादुर सिंह को धीना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है।