2 अभियुक्तों के विरूद्ध धीना पुलिस ने की गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही, गोवंश की तस्करी करने में है संलिप्त  
 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण पर थाना धीना पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है ।
 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण पर थाना धीना पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है । गोवंश की तस्करी करने जैसे अपराध कारित करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग सरगना व गैंग के सदस्य, कुल 02 अभियुक्तों के विरूद्ध थाना धीना द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है ।


आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा थाना क्षेत्र में गोतस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर 1.लिलधर बिन्द पुत्र स्व0 रामपति बिन्द निवासी किशुनपुर थाना धानापुर जनपद चंदौली उम्र करीब 45 वर्ष 2 शिव मोहन बिन्द पुत्र स्व0 गोपी बिन्द  निवासी कवई पहाडपुर थाना धानापुर जनपद चंदौली उम्र करीब 55  वर्ष के विरूद्ध  मुकदमा अपराध संख्या 75/24 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करायी गयी।

अपराधिक इतिहास का विवरण-


गैंग लीडर- लिलधर बिन्द पुत्र स्व0 रामपति बिन्द निवासी किशुनपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 0036/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम थाना धीना , चन्दौली । 
2. मुकदमा अपराध संख्या18/2019 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण  अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली 
3. मुकदमा अपराध संख्या22/2019 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली 
4. मुकदमा अपराध संख्या-29/2019 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली 
5. मुकदमा अपराध संख्या79/2021 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली। 

सदस्य- शिव मोहन बिन्द पुत्र स्व0 गोपी बिन्द  निवासी कवईपहाडपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 36/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना धीना जनपद चन्दौली   
2. मुकदमा अपराध संख्या-18/2018 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना धानापुर जनपद चन्दौली 
। 3..मुकदमा अपराध संख्या-23/2019 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना बलुआ जनपद चन्दौली 


इस दौरान कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना, उप निरीक्षक सतीश प्रकाश, हेड कांस्टेबल विपिन यादव, हेड कांस्टेबल मधुकर उपाध्याय , हेड कांस्टेबल अजय तिवारी, कांस्टेबल हरेन्द्र यादव सम्मलित रहे।