डायरिया के प्रकोप से बरठी गांव में दर्जनभर बीमार, गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के बरठी गांव में बुधवार की देर रात से मुस्लिम बस्ती में आधा दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर लोगों को दवा का वितरण किया। हालत गंभीर होने पर दो लोगों को एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। डायरिया फैलने की सूचना के बाद पूरे गांव में दहशत का मौहाल बना रहा।
बरठी गांव के मुस्लिम बस्ती में बुधवार की देर रात से कई लोगों को उल्टी दस्ती शुरू हो गया था, जिसके बाद परिजन उन्हें निजी हास्पीटल्स पर भर्ती कराएं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा संजय यादव से किया। जिसके बाद गुरूवार को सुबह स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची और लोगों को घर-घर जाकर दवाई का वितरण किया। साथ ही स्वच्छता के बारे में जानकारी दिया।
इसके अलावा कुंओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। वहीं चपेट में आने वाले संजीदा बानो, जुमराती, सइदा, इस्लाम अंसारी, जुबैन, तसलीम, अनवर अंसारी, सलीमा, आमान, शबनम व सरवर को दवा वितरण किया, जो डायरिया चपेट में मरीज को एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य टीम में बीसीपीएम शाहिद अंसारी, डॉ. डीके सिंह, राजकिशोर वर्मा, शिवेन्द्र सिंह, अनामिका, रीति पांडेय, ताज बेगम, ग्राम प्रधान संतोष यादव, निरंजन कुमार बौद्व सहित कई अन्य उपस्थित रहे।