जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने अस्पताल का किया निरीक्षण, जाना रास्ते की समस्या का असली कारण 
 

इसी शिकायत पर पहल करते हुए जिलाधिकारी एवम् सीडीओ ने मौके का निरीक्षण किया तथा आवश्यक साफ सफाई  करने का निर्देश दिया। रास्ते के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम सकलडीहा व तहसीलदार रास्ते बनाने की पहल जल्द ही करेंगे।  

 
 

कमालपुर कस्बा में नव निर्मित अस्पताल की कहानी

जिलाधिकारी और सीडीओ ने किया दौरा

जल्द रास्ता बनाने का दिया आश्वासन
 

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा में नव निर्मित अस्पताल का जिलाधिकारी और सीडीओ ने बुधवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अस्पताल जाने के लिए रास्ता नहीं होने की शिकायत की। इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक माननीय सुशील सिंह  एवं  सांसद केंद्रीय मंत्री से भी ग्रामीणों ने किया था।

इसी शिकायत पर पहल करते हुए जिलाधिकारी एवम् सीडीओ ने मौके का निरीक्षण किया तथा आवश्यक साफ सफाई  करने का निर्देश दिया। रास्ते के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम सकलडीहा व तहसीलदार रास्ते बनाने की पहल जल्द ही करेंगे।  

विधायक सैयदराजा सुशील सिंह के द्वारा पत्राचार करके जिलाधिकारी एवं सीडीओ से मामले में पहल करने को कहा गया था। मामले को संज्ञान में लेकर अधिकारियों द्वारा भाजपा नेताओं के साथ अस्पताल से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक मौका मुआयना करते हुए सारी स्थिति को ठीक ढंग से समझने की कोशिश की गयी।  


साथ ही मौके पर जनहित की इस समस्या का जल्द निस्तारण कराने की बात दोनों अधिकारियों के द्वारा की गई। इस अवसर पर गणेश अग्रहरि, प्रधान सुदामा जायसवाल, हरबंश उपाध्याय, मंटू अग्रहरि, संजय , तुषार , आदि सहित आदि लोग मौजूद रहे।