जिलाधिकारी ने किया गुरैनी पंप कैनाल का किया निरीक्षण, गांव में लगायी चौपाल
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लगायी चौपाल
वर्तमान में गंगा नदी के द्वारा हो रहे कटान का लिया जायजा
बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी के निर्देश
चंदौली जिले के जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सोमवार को चंदौली जिले की गुरैनी पंप कैनाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा नदी के द्वारा हो रहे कटान का न सिर्फ जायजा लिया बल्कि पिछले कई सालों से जलस्तर के बारे में जानकारी ली।
इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने कटान रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को संभावित उपाय करने के निर्देश दिए और मौके पर जन चौपाल लगाकर किसानों की समस्याएं भी सुनीं।
पंप कैनाल के निरीक्षण के दौरान किसानों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की समस्या के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा गांव के खड़ंजा को ठीक करने की भी मांग की। सभी समस्याओं को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने इसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि बाढ़ के मद्देनजर सभी तैयारियां समय से पूरा कर लें ताकि उसे समय किसी को कोई परेशानी न होने पाए।
जिलाधिकारी के द्वारा किए जा रहे इस निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य विभाग की अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।