तीन सफाईकर्मियों पर गिरी गाज, DPRO ने ऐसी हरकत पर किया निलंबित

चंदौली जिले में कार्यों में लापरवाही बरतने, मनमाने तरीके से कार्य करने और अधिकारियो के आदेशों को नहीं मानने के आरोप में डीपीआरओ ने मंगलवार को तीन सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
 
DPRO Chandauli Suspend Safaikarmi Sandeep Kumar

कार्यों में लापरवाही पर तीन सफाईकर्मियों को DPRO ने किया निलंबित

चहनियां के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत हैं तीनों कर्मी

तीनों पर अलग अलग तरह के आरोप 

 

चंदौली जिले में कार्यों में लापरवाही बरतने, मनमाने तरीके से कार्य करने और अधिकारियो के आदेशों को नहीं मानने के आरोप में डीपीआरओ ने मंगलवार को तीन सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है। तीनों सफाईकर्मी चहनियां विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत हैं। इसमें निलंबित दो सफाईकर्मी को चहिनयां और एक कर्मी को सकलडीहा विकास खंड से संबद्ध कर दिया है। साथ ही जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए एक पक्ष के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। है। इस कार्रवाई से सफाईकर्मियों में खलबली मच गई है। 


इस सम्बंध में जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि चहनियां विकास खंड के शेरपुर सरैयां ग्राम पंचायत के भुसौला ग्राम में सफाईकमी रमेश कुमार कार्यरत है। वहीं शेरपुर ग्राम में सफाईकर्मी राजेश सोनकर नियुक्त है, लेकिन दोनों ने ग्राम में कोई सफाई कार्य नहीं किया है। यही नहीं ग्राम सभा में उपस्थिति दर्ज कराकर प्रतिदिन गायब हो जाते हैं। आए दिन इसकी शिकायत ग्रामीण करते हैं। उक्त ग्राम के प्रधान कमला देवी ने बीते दिनों पत्र के माध्यम से इस संबंध में अवगत कराया था। इस आरोप के बाद दोनों सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

इसके साथ ही साथ चहनियां ब्लॉक के राजस्व गांव खर्रा में कार्यरत और सहायक विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध सफाईकर्मी सर्वजीत कुमार पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कंसल्टेंट मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जब ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया था। उस दौरान पता चला कि कंप्यूटर सचिवालय की बजाय प्रधान के घर में रखा है। सफाईकर्मी वहीं से भुगतान आदि अन्य कार्य करते हैं। घोर लापरवाही पर सर्वजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।