सकलडीहा इंटर कालेज में शोक की लहर, कृषि विज्ञान के प्रवक्ता का निधन
कृषि विज्ञान शिक्षक रामचंद्र शर्मा का निधन
पेट के कैंसर से थे पीड़ित
कई महीनों से चल रहा था इलाज
चंदौली जिले में आज सुबह सकलडीहा इंटर कालेज के गणित के सहायक अध्यापक रामचंद्र शर्मा का निधन हो गया। वह रामनगर के कटारिया के रहने वाले थे। रामचंद्र शर्मा का भोर में बीमारी के कारण दुखद निधन हो गया है।
सुबह कालेज खुलते मिलते ही शिक्षक कर्मचारी छात्र सकते में आ गए, जब कालेज में निधन की सूचना तेजी से फैल गयी। निधन का समाचार मिलने पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा गया। सभी शिक्षक कर्मचारी रामनगर स्थित आवास पर पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन एवम दाह संस्कार में सम्मिलित होने के लिए निकल गए।
शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि रामचंद्र शर्मा 13वर्षों से विद्यालय में कार्यरत रहे। वे काफी मिलनसार एवम मृदुभाषी थे। कालेज के सभी कार्यों को बखूबी कर लेते थे। सबके चहेते थे। इनके निधन से शिक्षा क्षेत्र में हुई रिक्तता बनी रहेगी। रामचंद्र शर्मा कृषि विज्ञान के बेहतरीन शिक्षकों के रूप में जाने जाते थे। श्री शर्मा के अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री एवम पत्नी सहित भाई एवम पिता माता छोड़ गए। इनके घर में नौकरी में कमाने वाले एक मात्र पुत्र थे।
वहीं बुधवार को बंगाली टोला इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत डॉ. जय प्रकाश पांडेय का हार्ट अटैक से दुखद निधन हो गया था। डॉ पांडेय रसायन शास्त्र के प्रवक्ता के साथ नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा में प्रधानाचार्य पद से वाराणसी आयोग से चयनित होकर कार्यरत थे। डॉ. पांडेय वाराणसी,चंदौली में शिक्षक कर्मचारियों में प्रख्यात थे, जो रोते हुए को भी हंसाते थे । डॉ. जय प्रकाश पांडेय जी की पत्नी पुष्पा पांडेय सकलडीहा इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। दोनों घटनाओं कालेज में गम का माहौल था।
शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व शिक्षक विधायक डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र, डॉ. एसके लाल, घनश्याम तिवारी, प्रमोद पांडेय, सत्यमूर्ति ओझा, घनश्याम गुप्ता, राजबली, राजीव श्रीवास्तव, विनोद कुमार, नित्यानंद यादव, जेपी यादव, संजीव यादव, दिलीप सोनकर, अजय गुप्ता, कैलाश पाठक, राजेश, सुरेंद्र विश्वकर्मा, गिरीश, मार्कण्डेय प्रसाद, संतोष मिश्रा, सुरेंद दिवेदी, पवन त्रिपाठी, संजय मिश्रा, मिथिलेश त्रिपाठी, उमेश यादव, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।