चहनिया में ड्यूरो पाइप इंडस्ट्रीज ने आयोजित किया सेमिनार

ड्यूरो पाइप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी अपने ग्राहकों  किफायती रेट पर उच्च क्वालिटी कि पाइप देती है, जो काफ़ी मजबूत के आलावा वर्षों तक टेंशनमुक्त कर देती हैं।
 

चंदौली जिले के चहनिया बाजार के धानापुर रोड स्थित विकास मैरेज लान में देश की जानी मानी ड्यूरो पाइप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा न्यू किसान मशीनरी स्टोर चहनियां के तत्त्ववधान में एक विशाल सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे लोगों को ड्यूरो पाइप के उपयोग से लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

सेमिनार में उपस्थित क्षेत्रीय बोरिंग मिस्त्रियों व आम उपभोक्ताओं को सम्बोधित करते हुए ड्यूरो पाइप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लॉमिटेड के वरिष्ठ सेल्स ऑफिसर शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि पिछले 32 साल पुरानी कम्पनी यूपी व पूर्वांचल  हमारी  ब्रांड लीडर पाइप है, जिसमे ड्यूरो सुप्रीमपाइप, ड्यूरो प्रीमियम, स्पोर्ट, पाइप सहित अन्य  पाइप का सेल गारंटी के साथ होता है।

कम्पनी का मानना है कि आज मार्केट में बहुत सी पाइप निर्माता कम्पनियां आ गयीं हैं, जिसका एक मात्र उदेश्य उपभोक्ता से पैसा कमाना है। मगर ड्यूरो पाइप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी अपने ग्राहकों  किफायती रेट पर उच्च क्वालिटी कि पाइप देती है, जो काफ़ी मजबूत के आलावा वर्षों तक टेंशनमुक्त कर देती हैं। इसलिए आपलोग केवल ड्यूरो पाइप का इस्तेमाल कीजिये।
 
 इस सम्बन्ध में महेंद्र सिंह यादव न्यू किसान मशीनरी स्टोर चहनिया के मालिक  ने सेमिनार में आये ड्यूरो पाइप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के सभी अधिकारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि  ड्यूरो पाइप कि सभी रेंज हमारे यहां उपलब्ध है। आपलोग अपने घरों, दुकानों, एवं नलकूपों की बोरिंग में बिना झिझक ड्यूरो पाइप का इस्तेमाल कीजिए जिससे आपको फायदा मिल सके। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को धन्यबाद दिया।
 
इस अवसर पर मुख्य रूप से सेल्समैन राजेश कुमार, संदीप कुमार, आकाश के अलावा हनुमान जी यादव, शंकर मिस्त्री, भगवानदास, तुलसीमिस्त्री, मधुकुमार, दयाराम, मन्नू मिस्त्री, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।