बिजली विभाग ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान, 3 बकायेदारों पर मुकदमा दर्ज
 

इस अभियान में अवर अभियंता डालचंद, घनश्याम, संतोष कुमार, तथा लाइन स्टाफ में टीपू मौर्य, मुन्ना अली, बजरंगी, सद्दाम, गुड्डू अली, गौतम कुमार, अनिल कुमार, हसनैन आदि कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
 

बिल जमा न करने वालों को दी चेतावनी

बिजली विभाग की कार्रवाई से कस्बे में मचा हड़कंप

बकायेदारों के खिलाफ लगातार चलता रहेगा अभियान 

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे में शनिवार को बिजली विभाग की ओर से एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व उपखंड अधिकारी (एसडीओ) सुधीर कुमार ने किया। अभियान में तीन अवर अभियंता और करीब 30 लाइनमैन शामिल रहे।

चेकिंग अभियान के दौरान कमालपुर बाजार, सड़क मार्ग और नई बाजार की सभी दुकानों और मकानों की विद्युत जांच की गई। बिजली विभाग की कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप की स्थिति बन गई। विभाग द्वारा गठित चार टीमें अपने-अपने चयनित क्षेत्रों में चेकिंग करती रहीं। प्रत्येक टीम की निगरानी अवर अभियंता कर रहे थे।

अभियान के दौरान 13 उपभोक्ताओं की विद्युत श्रेणी बदली गई, 2 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया और तीन बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

एसडीओ सुधीर कुमार ने स्पष्ट किया कि बिजली विभाग की ओर से बकायेदारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए समय दिया गया है, यदि वे समयसीमा में भुगतान नहीं करते हैं तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बकाया बिजली बिल के निपटारे के लिए उपभोक्ता उपकेंद्र कार्यालय जाकर बिल संशोधन करा सकते हैं।

इस अभियान में अवर अभियंता डालचंद, घनश्याम, संतोष कुमार, तथा लाइन स्टाफ में टीपू मौर्य, मुन्ना अली, बजरंगी, सद्दाम, गुड्डू अली, गौतम कुमार, अनिल कुमार, हसनैन आदि कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।