सपा प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी के लोग चला रहे मुहिम, जानिए किस नेता ने अब खोला मोर्चा
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का सोशल मीडिया पर चल रहा वीडियो
अखिलेश यादव तक भेजना चाहते हैं संदेश
देखिए वीडियो क्या-क्या कह गए सपा नेता
चंदौली जिले के संसदीय क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह का पार्टी के अंदर विरोध का स्वर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव जहां जनता के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष पर दबाव बनाने के लिए गांव-गांव बैठक करने में जुटे हुए हैं और सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भी पत्रकारों से खुलेआम कह दिया की दल बदलुओ का टिकट राष्ट्रीय अध्यक्ष काटेंगे।
इस विरोध के स्वर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह हमारा विरोध नहीं किया जा रहा है बल्कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर मुझे प्रत्याशी बना कर भेजा है और जो लोग भी मेरा विरोध कर रहे हैं वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का विरोध कर रहे हैं।
आपको बता दें कि चंदौली संसदीय क्षेत्र से टिकट के प्रमुख रूप से दावेदार पूर्व सांसद रामकिशुन यादव तथा सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू हैं। समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व मंत्री अजगरा विधानसभा के निवासी वीरेंद्र सिंह को टिकट दिए जाने के बाद समाजवादी पार्टी में अंतःकलह बढ़ गई है और पूर्व सांसद तथा पूर्व विधायक को आशा है कि वर्तमान प्रत्याशी का टिकट काटकर इन लोगों में किसी को मिल सकता है। जिसके लिए दोनों लोग जनता के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष पर दबाव बना रहे हैं। जहां पूर्व सांसद द्वारा अपने पार्टी के प्रत्याशी को जनता के बीच में जितने या हारने के बाद नहीं आने, केवल पैसे के बल पर राजनीति करने की बात कही जा रही है वहीं पूर्व विधायक में दल बदलू कहकर विरोध करने का काम किया है।
हालांकि अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को देखना है की प्रत्याशी के खिलाफ विरोध करने वाले को कैसे चुप कराते हैं या फिर प्रत्याशी को बदलते हैं।