चंदौली के शहीद बिजेंद्र यादव को पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा
पूर्व सैनिकों के संगठन वेटरन्स एसोसिएशन का ऐलान
शहीद को घर जाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
शहीद के पिता से मिलकर उनका दुःख साझा किया
चंदौली के सपूत और शहीद जवान बिजेंद्र यादव को पूर्व सैनिकों के संगठन वेटरन्स एसोसिएशन चंदौली ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों की एक टीम शहीद के पैतृक गाँव सेवई का पूरा पहुँची, जहाँ उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर मुश्किल में उनके साथ खड़े रहने का वादा किया।
शहीद के परिवार के साथ संगठन
जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव ने कहा कि पूर्व सैनिक संगठन इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सेना से मिलने वाली सहायता के लिए संगठन जिला प्रशासन से लेकर सेना मुख्यालय तक पत्राचार करेगा, ताकि परिवार को जल्द से जल्द लाभ मिल सके। उन्होंने शहीद के पिता से मिलकर उनका दुःख साझा किया और ढाँढस बंधाया।
वेटरन्स के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि एक सैनिक का कोई धर्म नहीं होता, वह सभी धर्मों और जातियों के लोगों के लिए सरहद पर खड़ा रहता है। उन्होंने बताया कि शहीद के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाने के लिए जिला प्रशासन से बातचीत चल रही है। एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने आश्वासन दिया है कि जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही एक पत्र सेना मुख्यालय और जिला मुख्यालय को भेजा जाएगा, ताकि परिवार को हर संभव मदद मिल सके।
शहीद बिजेंद्र यादव का परिचय
शहीद बिजेंद्र यादव 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। उनकी शादी दो साल पहले हुई थी और उनकी एक सात महीने की नन्ही बेटी है। अपने पीछे वह एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिससे पूरे जिले में शोक की लहर है। उनके घर पर अभी भी लोगों का ताँता लगा हुआ है।
जल्द ही शहीद के बटालियन से अधिकारी गाँव आएँगे। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन उन अधिकारियों से मिलकर परिवार को जल्द से जल्द सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने की बात करेगा। श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव, मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी, कैप्टन आरके सिंह, सूबेदार त्रिलोकी, सूबेदार एमपी यादव, सूबेदार डीएस उपाध्याय, सूबेदार कांता प्रसाद, सूबेदार एमएम प्रसाद, हवलदार बीपी यादव, हवलदार नसीम अहमद, नायक मोहम्मद आलम सहित कई अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।