लू लगने से एक किसान की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
खेत में काम करने गया था किसान
लू लग जाने से हो गयी मौत
किसान हर्षनाथ मौर्य की मौत से सदमे है परिवार
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के एक किसान की लू लगने से मौत हों गयी है । वहीं परिजनों का रों रोकर बुरा हॉल है ।
आपको बता दे कि सोमवार की दोपहर खेत में काम कर रहें किसान हर्षनाथ मौर्य उम्र 61 वर्ष धुप लगने से अचेत हों गए। वहीं परिजनों ने निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ मौत हों । मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । जानकारी मिलते थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने मौके पर पहुंचकर अत्य परिक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
आपको बता दें की आग बरसा रही सूर्य की किरणों से पशु-पक्षी तक बेहाल हैं। गर्म हवाओं के थपेड़ों ने राह चलना दुश्वार कर रखा है। गर्मी से बेहाल लोगों को राहत देने में कूलर जैसे आधुनिक उपकरण भी तपन के आगे नकारा साबित हो रहे हैं। सड़कें भी ऐसी गर्मी उगल रही है कि दोपहर में दूर से देखने पर लगता है मानों सड़क से लाल पीली लपट निकल रहीं हों। संक्रामक रोगों का कहर तो चल ही रहा है अब लू से मौतों का सिलसिला भी शुरु हो गया है। धानापुर क्षेत्र के अहिकौरा में सोमवार को खेत से काम कर वापस लौटते समय लू लगने से एक किसान की मौत हो गई ।
इस सम्बन्ध में प्रशांत सिंह ने बताया की क्षेत्र के अहिकौरा निवासी किसान की लू की चपेट में आने से मृत्यु हुई है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।