फाइनेंस कंपनी को लूटने की और घटना, बड़े आराम से लूटकर हो गए फरार
 

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में फिर एक बार फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए कलेक्शन का पैसा लूट लिया है। 
 
 फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को लूटना आसान, इसीलिए अपराधी  बना रहे हैं निशाना, जानिए कैसे दिया लूट की घटना को अंजाम

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के समीप मंगलवार को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी गांवों से पैसा इकट्ठा कर वापस आ रहा था कि अपराधियों ने उसके गाड़ी को धक्का देकर,उसके पास से कलेक्शन के 34 हजार रुपए रुपए छीन कर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए नक्के नक्के पर चेकिंग करने में जुट गई है, लेकिन अपराधी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मुकेश यादव के तहरीर पर बलुआ थानाध्यक्ष ने मुकदमा लिख कर कार्यवाही में जुट गए हैं।

 आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में फिर एक बार फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए कलेक्शन का पैसा लूट लिया है।  कलेक्शन करके लौटते समय फुलवरिया गांव के समीप फाइनेंस कर्मचारी मुकेश सिंह यादव के गाड़ी को धक्का देकर गिरा दिया, उसके बाद कलेक्शन के 34000 रुपए छीनकर फरार हो गए।

घटना होने के बाद पीड़ित फाइनेंस कर्मचारी द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दिया गया। पुलिस घटना की सूचना के बाद जगह जगह चेकिंग में जुट गई, लेकिन अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुट गई है।
 
फाइनेंस कर्मचारी मुकेश सिंह यादव के तहरीर पर पुलिस मुकदमा लिखकर कार्यवाही में जुट गई है।
इसके पहले भी बलुआ थाना क्षेत्र के तरगांव के समीप चहनिया सैदपुर मार्ग पर फाइनेंस कर्मचारी से अपराधियों ने छिनती की घटना को अंजाम दिया था। एक बार फिर फाइनेंस कर्मचारियों को अपराधियों ने निशाना बनाया है।
 
इस संबंध में बलुआ थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि फुलवरिया गांव के समीप फाइनेंस कर्मचारी मुकेश सिंह यादव पैसा कलेक्शन करके लौट रहा था इस दौरान अपराधियों द्वारा उसके गाड़ी में धक्का मार कर उसे सड़क पर गिरा दिया गया और पैसा छीन कर फरार हो गए। तत्काल सूचना के बाद पुलिस चेकिंग अभियान में जुट गई, सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाला जा रहा है, जल्द ही अपराधीयो  की गिरफ्तार हो जाएंगे।