सामान खरीदने के बाद दुकानदार से गुंडई, अब पुलिस खोजकर भेजेगी जेल
दुकानदार द्वारा पैसा मांगने पर धमकी
सामान लेने वाले दबंग ने की गाली गलौच
व्यापार मंडल ने थाने में तहरीर देकर लिखाया मुकदमा
चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा में किराना व्यापारी चन्द्रमा जायसवाल की सकलडीहा नहर के पास दुकान है। वहीं पर कल ताजपुर निवासी किसी दबंग ने सामान की खरीदारी की। इसके बाद जब दुकानदार द्वारा पैसा मांगा गया तो दबंग द्वारा गाली गलौंच व देख लेने की धमकी दी गई। जिसकी सूचना उक्त व्यापारी ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष को दी। इसके बाद घटना की पुलिस को जानकारी दी गयी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए व्यापार मण्डल सकलडीहा के अध्यक्ष ने कहा कि सामान लेने के बाद धमकी देने का मामला गंभीर है। इसीलिए आज व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा स्थानीय कोतवाली में जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
व्यापरियों की शिकायत के बाद इंस्पेक्टर संजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है और कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। तत्काल मामले में कार्रवाई होगी।
इस दौरान तहरीर देने गए व्यापारियों में अध्यक्ष व्यापार मण्डल सकलडीहा कृष्णा सेठ , नागे गुप्ता , आनन्द पाण्डे, विनोद गुप्ता, रामशीस, लाल बहादुर, अनिल सेठ आदि व्यापारी उपस्थित रहे।