बिजली चोरों के खिलाफ जारी है कार्रवाई, सकलडीहा इलाके में 6 लोगों पर मुकदमा
बकाया बिल की वसूली को लेकर चलाया गया जांच अभियान
बिजली चोरी के आरोप में आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार को बिजली चोरी, लाइन लॉस और बकाया वूसली को लेकर अभियान शुरू किया गया है। इस क्रम में बिजली विभाग की ओर से चोरी के आरोप में आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही 50 हजार रुपया बकाया जमा कराया गया। विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि एसडीओ सतीश कुमार के निर्देश पर जेई रविन्द्र राय ने विद्युत कर्मियों के साथ कई गांवो में जांच किया। जिसमें बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया। वही अवैध रूप से बिजली कनेक्शन जोड़ने पर छह लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही बिजली का बकाया होने पर 50 हजार वसूल किया गया।
इस संबंध में जेई रविन्द्र राय ने बताया कि कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नहीं करने वालो का कनेक्शन काटा जा रहा है। इसके साथ ही बिजली चोरी करने वालो पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
इस दौरान विद्युत मीटरों की भी जांच किया गया। इस संबंध में जेई ने बताया कि मीटरों के साथ छेड़छाड़ न करे। कोई गड़बड़ी होने पर विभाग को सूचित करें, ताकि समय से दुरुस्त किया जा सके। बिजली चोरी में मुकदमा और जुर्माना का प्रावधान है। इस मौके पर निरंजन, सुनील, रामदेव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।