2 दिन बाद हेडमास्टर पर हमला करने वाले पर टीचर पर मुकदमा दर्ज, दूसरे स्कूल के शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भटसां (अहिकौरा) के प्रधानाध्यापक पर लोहे के गर्म कलछुल से हमला करने के आरोपित शिक्षक राजन के विरुद्ध शनिवार को पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित शिक्षक फरार है। वहीं बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच भी शुरू दी है।
आपको बता दें कि विकास खण्ड क्षेत्र के भटसा गांव अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में बीते गुरुवार को क्लास रूम के बाहर घूम रहे बच्चों को पढ़ाने के लिए कहने पर सहायक अध्यापक राजन ने प्रधानाध्यापक रविंद्र सिंह के सिर पर गर्म कलछुल से हमला उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बताते चलें कि घटना में प्रधानाध्यापक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए थे। यह देख आरोपित शिक्षक उन्हें उसी हाल में छोड़कर फरार हो गए। अभी तक प्रधानाध्यापक की हालत ठीक नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। जहां उनके सिर में गहरी चोट लगने, और कान से खून निकलता देख उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया है।
उधर प्रधानाध्यापक की तहरीर और बीईओ अवधेश नारायण सिंह की संस्तुति पर शनिवार को पुलिस ने आरोपित शक्षिक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी के बाद से आरोपित शिक्षक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और फरार हो गया है। इस मामले में पूछे जाने पर बीईओ ने बताया कि जांच की जा रही है। स्कूल परिसर में कातिलाना हमला को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
दूसरे स्कूल के शिक्षकों ने खोला ताला
धानापुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भटसा में प्रधानाध्यापक के ऊपर हुए हमले को लेकर बच्चे अभी भी सदमें में हैं। शनिवार को जहां हेडमास्टर अपना इलाज करा रहे थे।
वहीं शिक्षक भगवान सिंह चुनाव का प्रशिक्षण लेने चले गए। तीसरे आरोपित शक्षिक राजेश घटना के बाद से ही फरार हैं। शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे तक जब स्कूल का ताला नहीं खुला तो बीईओ के निर्देश पर अहिकौरा प्राथमिक स्कूल के शिक्षक वीरेंद्र ने जाकर उक्त स्कूल का ताला खोला। उन्होंने घर-घर जाकर बच्चों को बुलाया और पठन पाठन शुरू कराया।
इस संबंध में चंदौली जिले के बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक के स्वास्थ्य को लेकर लगातार जानकारी की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर दोषी शिक्षक के विरुद्ध तत्काल विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी ।