पुराने प्रधानजी पर दर्ज होगा मुकदमा, सरकारी हैंडपंप पर कर लिया है कब्जा  

बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरी खास गांव में पूर्व प्रधान बालमूर्ति यादव सहित चार लोगों द्वारा हैंडपाइप को बाउंड्री में करने पर गांव के कृष्ण कुमार ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर जांच कर कार्रवाई के लिए लिखा था।
 

पूर्व प्रधान सहित चार के खिलाफ बलुआ थाने में मुकदमा हुआ दर्ज

सरकारी हैंड पाइप को निजी उपयोग के लिए बाउंड्री बनाकर किया जा रहा था इस्तेमाल

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरी खास गांव में पूर्व प्रधान बालमूर्ति यादव सहित चार लोगों द्वारा हैंडपाइप को बाउंड्री में करने पर गांव के कृष्ण कुमार ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर जांच कर कार्रवाई के लिए लिखा था। इस पर उपनिदेशक (पंचायत) एके सिंह ने पूर्व प्रधान सहित चारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। 

आपको बता दें कि गांव में पूर्व प्रधान सुनैना देवी के पति पूर्व प्रधान बालमूर्ति यादव, सिया राम प्रजापति, नन्दलाल वर्मा, व मोहन सिंह सरकारी हैण्डपम्प को बाउंड्री कराकर निजी उपयोग में ले रहे थे। कई बार शिकायत के बाद भी चहारदीवारी नहीं हटाई गयी। जिससे आक्रोशित होकर गांव के कृष्ण कुमार यादव ने जनसुनवाई मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की थी। 

वही जनसुनवाई की जांच वाराणसी मंडल पंचायत को सौंपी गई। जाँच के दौरान ग्राम पंचायत सचिव प्रेमचंद कन्नौजिया ने स्थलीय निरीक्षण में तथ्य को सही पाया इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव द्वारा चारों व्यक्तियों को नोटिस दिया गया कि हैंडपंप के पास से बाउंड्रीवॉल से हटा लें। इसके बाबजूद बाउंड्रीवॉल नहीं हटाई गई। 

इस चेतावनी के बाद भी जब बाउंड्री नहीं हटाई गई तो उपनिदेशक (पंचायत) वाराणसी मण्डल एके सिंह ने पूर्व प्रधान सहित चारो के विरुद्ध बलुआ थाने में केस दर्ज कराने का निर्देश दिया है।