बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, बैंक में भर गया धुंआ ही धुंआ
इस घटना से बैंक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। खाताधारक बैंक से निकल भागने लगे। बैंक कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी वायरिंग जल गई। इससे एक घंटे बैंक का कार्य प्रभावित हुआ।
Mar 14, 2024, 19:53 IST
एसी के सर्विस के दौरान लगी आग
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू
काफी देर तक प्रभावित रहा बैंक का काम
चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा के अलीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा में गुरुवार दोपहर के समय एसी की सर्विस करते समय आग लग गई है। आग की वजह से बैंक में चारों तरफ धुंआ छा गया। बैंक में मौजूद खाताधारक निकल कर भागने लगे। किसी तरह बैंक कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से बैंक का काम काफी देर तक प्रभावित रहा।
आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा में दोपहर के समय काफी भीड़ लगी थी। लोग लेन-देने का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान एसी सर्विस मैकेनिक बैंक में लगी एसी का सर्विस करने लगा। तभी एसी की बगल की वायरिंग शार्ट कर गई। जिससे तार धू-धू कर जलने लगा।
इस घटना से बैंक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। खाताधारक बैंक से निकल भागने लगे। बैंक कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी वायरिंग जल गई। इससे एक घंटे बैंक का कार्य प्रभावित हुआ।
इस मामले मे मैनेजर मुहम्मद हदीस अंसारी ने बताया कि एसी सर्विस करते समय शार्टसर्किट से आग लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया है। मैनेजर ने यह भी बताया कि इस शार्टसर्किट में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है।