बेटी की शादी की कर रहे थे तैयारी, आगलगी में जल गया शादी का सारा सामान
 

मड़ई में चिंगारी से आग लग गई। उस समय लोग घर पर ही थे। बताया जा रहा है कि इसी 23 अप्रैल को झगड़ु यादव की बिटिया की शादी थी और शादी के लिए उपहार में देने के लिए सारा सामान एकत्रित किया जा रहा था।
 

चकरा गांव आग लगने की घटना

झगड़ु यादव की रिहायशी मड़ई में चिंगारी से लगी आग

शादी का सारा सामान जलकर राख

अब कैसे होगी बेटी की शादी

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव में मंगलवार के दोपहर झगड़ु यादव की रिहायशी मड़ई में चिंगारी से आग लग गई, जिससे घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों को  देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उसके घर परिवार का सारा सामान जलकर राख को चुका था।

 जानकारी में बताया जाता है कि चकरा गांव के रहने वाले झगड़ु यादव पेशे से किसान हैं और इनका परिवार रिहायशी मड़ई में ही रहता था। मंगलवार की दोपहर मड़ई के पास मौजूद सरपत घास में किसी ने बीड़ी पीकर फेंक दी। उसी बीड़ी की चिंगारी से सरपत में आग फैल गयी और मड़ई को भी चपेट में ले लिया।

मड़ई में चिंगारी से आग लग गई। उस समय लोग घर पर ही थे। बताया जा रहा है कि इसी 23 अप्रैल को झगड़ु यादव की बिटिया की शादी थी और शादी के लिए उपहार में देने के लिए सारा सामान एकत्रित किया जा रहा था। वह सामान भी आग लगने की घटना में जल गया है।

 घर परिवार के लोगों ने बताया कि अनाज के अलावा जनरेटर, साइकिल, घरेलू सामग्री, कपड़ा तथा अन्य चीज भी जलकर राख हो गए हैं। इतना ही नहीं आग बुझाने की कोशिश में झगड़ू की पत्नी का हाथ भी झुलस गया। हालांकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बगल के पंपिंग सेट को चालू कर कर आग पर पानी फेंका जिससे आग पर काबू पाया गया।

घटना के बाद मौके पर जिला पंचायत सदस्य रविंद्र यादव और प्रधान पति शशि प्रकाश ने भी पहुंचकर घटना का जायजा लिया और तहसील के अधिकारियों से पीड़ित परिवार को राहत दिलवाने की बात की।