संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग, नगदी सहित लाखों का सामान जलकर राख
बलुआ थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर की घटना
विनोद यादव के किराना की दुकान में आग
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां जगरनाथपुर में विनोद यादव के किराना के थोक दुकान में सोमवार की देर रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लगने से सब सामान जलकर राख हो गया । भोर में दुकान में आग की लपटे देख लोग शोर मचाने लगे । फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया । किन्तु तब तक सब सामान जलकर राख हो गया । करीब ढाई लाख नकदी सहित 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया ।
बताते चलें कि हांडा भुपौली के रहने वाले विनोद यादव, मनोज यादव चहनियां जगरनाथपुर में मकान बनवाकर कई वर्ष से अपने मकान में थोक किराना का दुकान चल रहे है । सोमवार की रात्रि में परिजन बगल में निजी मकान में सोने चले गये । देर रात को अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गयी । आग से धीरे धीरे पूरा सामान जल गया । आग इतनी भीषण थी कि छत भी चटक गया । भोर में शौच करने के लिए उठा एक व्यक्ति ने आग देख शोर मचाने लगा ।
ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दिया । मौके पर पहुचकर फायर ब्रिगेड के कर्मियों व ग्रामीणों की अथक प्रयास से शटर तोड़ा गया । फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया । किन्तु तब तक सब सामान जलकर राख हो गया । आग नीचे अंडर ग्राउंड में रखे सामानों तक पहुचता ग्रामीणों ने सब सामान दूसरे जगह शिफ्ट करा दिया ।
इस घटना में करीब ढाई लाख नकदी सहित 20 लाख का सामान जल गया । सब खाता बही भी जल गया । दुकानदार ने बताया कि दो दिन पहले ही माल भरा गया था।