चंदौली के बलुआ एरिया में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से पाया काबू

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन आग की तेजी को देखते हुए उन्होंने खुद ही प्रयास शुरू कर दिए।
 

बिसुनपुरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग

बांस के झाड़ में लगी भीषण आग

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिसुनपुरा गांव में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के पास स्थित बांस के झाड़ में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन तेज़ गर्मी और सूखे बांसों की वजह से आग ने पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया।

https://youtube.com/shorts/AEImwz12Dxc
 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन आग की तेजी को देखते हुए उन्होंने खुद ही प्रयास शुरू कर दिए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आग से कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका आकलन अभी नहीं हो सका है। घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की गई।
ग्रामीणों की सतर्कता और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। यदि समय पर प्रयास न किया गया होता, तो यह आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच सकती थी।