चंदौली में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, चार लोग हिरासत में
चकई गांव में रविवार देर रात हुई घटना से मचा हड़कंप
दहेज की मांग को लेकर अक्सर होता था झगड़ा
ससुराल पक्ष ने कहा– करंट लगने से हुई मौत
बलुआ पुलिस ने 4 आरोपियों को लिया हिरासत में
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चकई गांव में रविवार की देर रात एक 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतका काजल के मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है।
आपको बता दें कि मृतका के पिता संजय राम जो सिंगहा गांव के निवासी हैं और मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी काजल की शादी 8 मार्च 2020 को चकई गांव निवासी गोबिंद उर्फ राजा के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से की थी। शादी के बाद से ही दामाद और उसकी मां दहेज की मांग को लेकर काजल को प्रताड़ित करते थे।
पिता संजय ने बताया कि ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप पर काजल और गोबिंद एक साल तक मायके में ही रहे। करीब दो माह पहले दोनों फिर से चकई गांव लौटे थे। इसी बीच गोबिंद चंडीगढ़ में नौकरी करने चला गया।
पीड़ित पिता का आरोप है कि रविवार रात काजल के पति के मामा और मौसा के लड़कों को बुलाकर ससुराल वालों ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी। परिजनों को सूचना दी गई कि काजल की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन जब वे पहुंचे तो मृतका के गले पर काला निशान और जीभ बाहर निकली हुई थी, जो संदेह को और गहरा करता है।
सोमवार सुबह जब यह खबर मायके पक्ष को लगी तो उन्होंने ससुराल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।