जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह की पहल, हर बुधवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का होगा आयोजन
 

चंदौली जिले के कमालपुर स्थित रामलीला मैदान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिससे बाजार सहित क्षेत्र की जनता को काफ़ी सहूलियत मिलेगी। यह कैंप हर बुधवार को किया जाएगा। 
 

 आनंद नेत्रालय के प्रयास से लगेगा फ्री कैंप

कुशल नेत्र सर्जन डॉक्टर निशांत सिंह देंगे सेवा

जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह की पहल 

चंदौली जिले के कमालपुर स्थित रामलीला मैदान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा,  जिससे बाजार सहित क्षेत्र की जनता को काफ़ी सहूलियत मिलेगी। यह कैंप हर बुधवार को किया जाएगा। इसके साथ ही ऑपरेशन की जरूरत पड़ने पर मरीजों को मुगलसराय ले जाकर ऑपरेशन भी कराया जाएगा।

जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कहा कि मेरा हर समय प्रयास रहता है कि सम्मानित जनता जनार्दन की बेहतर तरीके से अधिक से अधिक सेवा कर सकूं। अपने क्षेत्र में जनहित में अधिक से अधिक सुविधाओं को पहुंचा सकूं। इसी क्रम में उन्होंने आनंद नेत्रालय के कुशल नेत्र सर्जन डॉक्टर निशांत सिंह से वार्ता करके अपने क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर बाजार में स्थाई रूप से हर बुद्धवार के दिन रामलीला मैदान के पास निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर आयोजित करने का आग्रह किया गया है, ताकि हमारे क्षेत्र की गरीब जरूरतमंद जनता को कहीं इधर उधर भटकना ना पड़े। कमालपुर व आस पास के सम्मानित जनता बड़े बुजुर्गों माताओं बहनों को कमालपुर में ही नेत्र परीक्षण की सुविधा साथ ही निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन की व्यवस्था उपलब्ध रहे।

 बताते चलें हर बुद्धवार को कमालपुर में आनंद नेत्रालय के डाक्टर निशांत सिंह के दिशा निर्देश में हॉस्पिटल की एंबुलेंस और जांच टीम प्रातः दस बजे से उपल्ब्ध रहेगी और जो भी मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने के इच्छुक रहेंगे, उन्हें एंबुलेंस द्वारा आनंद नेत्रालय मुगलसराय ले जाया जाएगा।  ऑपरेशन करके अगले दिन कमालपुर कैंप स्थल रामलीला मैदान पर छोड़ दिया जाएगा। क्षेत्र की सम्मानित जनता जनार्दन से सादर अपील अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ उठाएं।