बाबा कीनाराम के मंदिर परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों का निशुल्क इलाज
 

बाबा कीनाराम मठ रामशाला प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामगढ़ अघोरपीठ व क्रीं कुंड वाराणसी के पीठाधीश्वर बाबा सिद्वार्थ गौतम राम जी के निर्देश पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प का आयोजन किया गया।
 

बाबा कीनाराम के परिसर में इन डॉक्टरों ने किया सैकड़ों गरीब मरीजों का उपचार

बांटी मुफ्त में दवाइयां व उपचार के सामान 

चंदौली जिले के रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ रामशाला प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामगढ़ अघोरपीठ व क्रीं कुंड वाराणसी के पीठाधीश्वर बाबा सिद्वार्थ गौतम राम जी के निर्देश पर  रविवार को सुबह 11 बजे से चार बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प का आयोजन किया गया।


इस मौके पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय से जुड़े हुए वाराणसी के तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आये हुए सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण किया।

 मानसिक एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप कुमार चौरसिया ने परिवार में हो रहे समस्याओं डिप्रेशन तथा मानसिक रोग से संबंधित इलाज करने के लिए चिकित्सक परीक्षण किया। वहीं महिलाएं एवं प्रसूति व बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ नीपु चौरसिया ने महिलाओं से संबंधित अनेक बीमारियों का इलाज किया। काशी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रवि रंजन शर्मा ने ब्लड प्रेशर एवं शुगर एवं मेडिसिन से संबंधित बीमारियों का इलाज किया। 

इस मौके पर मौजूद ‌बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभेश राज ने बच्चों से संबंधित श्वास, खांसी , बुखार सहित अन्य रोगो का इलाज किया। अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ एके पवार ने जोड़ रोग से संबंधित  बुजुर्गों का इलाज किया। नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय कुमार ने नाक, कान, गला, रोग से संबंधित मरीजों का इलाज किया। टीबी, सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीपी यादव ने सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत हो मरीजों के समस्या का समाधान कर इलाज किया। मेडिसिन विभाग डाक्टर रवि रंजन शर्मा ने भी मरीजों को जांच कर इलाज किया। 

कीनाराम मठ के संयोजक अजीत सिंह शिविर में आये हुए सभी डक्टरों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न बीमारियों संबंधित रोगों का विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा पांच सौ लोगों का जांच कर दवा का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर  संगठन मंत्री विद्यासागर, डॉक्टर योगेंद्र मिश्रा, दीक्षा चौबे, कुंदन सिंह, पंकज पांडेय, मेजर अशोक सिंह जैसे सहयोगी भी मौजूद रहे।