धानापुर के माया प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में हेल्थ कैंप, 500 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

स्वयंसेवी संस्था अभिनव विकास समिति लखनऊ की पहल
स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक करना है उद्देश्य
कैंप के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित
चंदौली जनपद के धानापुर विकास क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्था अभिनव विकास समिति लखनऊ के द्वारा एक बड़े स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें दवा का वितरण किया गया। माया प्राइवेट आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य सेवा में 500 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजक अजय सिंह ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक करना है। इस शिविर में मधुमेह, रक्तचाप और नेत्र परीक्षण जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं थीं, जिससे मरीजों को निशुल्क जांच करने का मौका मिला तथा मौके पर मौजूद निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
आयोजकों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हेल्थ कैंप में अधिकतर मरीज बुखार, उच्च रक्तचाप, उल्टी, दस्त, कमर दर्द, घुटने का दर्द तथा चक्कर आने जैसी छोटी-छोटी समस्याओं से पीड़ित थे। आयोजकों ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान एक विशेष हेल्थ मैराथन का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, सफाई तथा संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरुकता फैलाना है।
इस कार्यक्रम में किशोर बालिकाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान चिकित्सकों ने मौसम परिवर्तन को देखते हुए सभी को स्वास्थ्य से संबंधित सावधानियां बरतने की सलाह दी और कहा कि स्वच्छता का विदेश विशेष ध्यान रखें और उबला हुआ पानी पीएं, ताकि तमाम तरह के इंफेक्शन से बच्चे रहें।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रिंस विश्वकर्मा, दिवाकर सिंह, बलवंत विश्वकर्मा, दीपक मौर्य, मुकुंद रस्तोगी, मुन्ना प्रधान सहित स्थानीय और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।