अधिवक्ता की अनूठी पहल, निःशुल्क कानूनी परामर्श के लिए खोल दिया अपना ऑफिस

इसी दिशा में उन्होंने प्रत्येक रविवार को अपने घर पर गरीबों को मात्र एक रुपए में जरूरत के अनुसार कानूनी सलाह देने के लिए कार्यालय खोला है। इस कार्य की जहां ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं।
 

फ्री परामर्श के लिए कार्यालय का उद्घाटन

तेनुअट गांव के निवासी अधिवक्ता प्रशांत कुमार मंगलम की पहल

जानिए कौन-कौन सी सेवा देंगे वकील साहब

चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के तेनुअट गांव के निवासी अधिवक्ता प्रशांत कुमार मंगलम ने गरीबों को निशुल्क कानूनी परामर्श देने के लिए अपने घर में स्वर्गीय पिता बेचू राम प्रजापति के स्मृति के अवसर पर विखराज चैंबर का उद्घाटन कराया। चेंबर के उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में चंदौली जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ग्राम प्रधान राजीव दीक्षित मौजूद रहे।

 प्रशांत कुमार मंगलम गरीबों के उत्थान के लिए नित नये कार्य करते रहते हैं। इसी दिशा में उन्होंने प्रत्येक रविवार को अपने घर पर गरीबों को मात्र एक रुपए में जरूरत के अनुसार कानूनी सलाह देने के लिए कार्यालय खोला है। इस कार्य की जहां ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं उनके सगे संबंधी भी इस कार्य पर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
 
कार्यालय के उद्घाटन पर गांव के वरिष्ठ लोगों के साथ गरीबों का भी  समर्थन रहा और लोगों ने उनके इस सामाजिक सेवा के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अश्विनी मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा है कि देश कानून से चलता है और कानून का पालन करना सभी का कर्तव्य है। घर हो या बाहर कानून के हिसाब से ही सबको अपना जीवन यापन करना चाहिए। इस कानूनी सहयोग के लिए अधिवक्ता ने जो पहल की है। इससे  गरीबों का आर्थिक दोहन होने से बचेगा और उनकी मदद भी होगी।

वहीं लोगों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि  पूर्व प्रधान राजीव दीक्षित ने भी इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए यथा उचित सहयोग करने की बात कही। ताकि गरीबों को कानूनी सलाह व मदद मिलती रहे।

 कार्यक्रम का संचालन शैलेश वर्मा ने और समापन मुस्तकीम अंसारी के द्वारा किया गया।  इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बबलू प्रजापति, दुखी प्रजापति ,विश्वनाथ प्रजापति सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।