नये साल पर प्रधान ने महिलाओं को बांटा गैस कनेक्शन, उज्जवला गैस योजना का मिला लाभ
 

केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भी घर में चूल्हा न जलकर हर घर में गैस कनेक्शन हो, ताकि धुएं से आंख न खराब न हो। इसके लिए हर गांव, कस्बा, शहर में गरीब के घर में भी गैस कनेक्शन हो।
 

सेवड़ी हुदहुदीपुर स्थित औघड़ की मड़ई में बांटा गैस चूल्हा

महिलाओं को उज्ज्वला गैस देते दिखे प्रधान आशुतोष सिंह

25 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटा

चंदौली जिले में केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क उज्ज्वला गैस का वितरण महिलाओं को सेवड़ी हुदहुदीपुर स्थित औघड़ की मड़ई में नये साल के अवसर पर उपहार स्वरूप वितरण किया। निशुल्क गैस के साथ कनेक्शन पाकर महिलायें के चेहरे खिल उठे।                  

केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भी घर में चूल्हा न जलकर हर घर में गैस कनेक्शन हो, ताकि धुएं से आंख न खराब न हो। इसके लिए हर गांव, कस्बा, शहर में गरीब के घर में भी गैस कनेक्शन हो।

सेवड़ी हुदहुदीपुर के प्रधान आशुतोष कुमार सिंह का दावा है कि गांव के आवादी में कोई भी चूल्हा नहीं जला रहा है। हर घर में गैस कनेक्शन हो चुका है। गुरुवार को औघड़ की मड़ई में दर्जनों महिलाओं सुधा मिश्रा, निर्मला त्रिपाठी, नीलम यादव, गुलाबी देवी, रूमी देवी, फूलमती देवी, मीना श्रीवास्तव, सबिता यादव, मंजू यादव, शशिकला यादव, पूजा राय, नन्दा देवी सहित 25 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटा गया। सभी महिलाओं ने एक-एक दिन भोजन खिलाने का प्रधान को निमंत्रण दिया। प्रधान ने गैस बांटते हुए कहा कि हमारे गांव में लगभग सभी महिलाओं को दो तीन दिनों तक गैस सिलेंडर बांटा जायेगा।


        
 इस दौरान जसवंत सिंह, सोनू सिंह, परमा सिंह, नरसिंह सिंह, बाबू राम, राधेश्याम त्रिपाठी, अनिल, भगवंत आदि उपस्थित थे।