पूर्णमासी पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा में आस्था की डुबकी
 

पूर्णमासी के दिन गुरुवार को काली माता मंदिर में प्रसाद स्वरूप हलुआ पूड़ी चढ़ाया गया। इसके पूर्व सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर स्नान दान किया।
 

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़

पूर्णिमा के दिन स्नान और दान करते दिखे श्रद्धालु

पश्चिम वाहिनी मां गंगा में आस्था की डुबकी

चंदौली जिले के चहनिया स्थित गंगा घाट पर पूर्णमासी ( पुनवासी ) के अवसर पर गुरुवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने  पश्चिम वाहिनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। इसके साथ ही स्नान दान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। लोग मंदिरों में दर्शन पूजन करते देखे गए।

              
क्षेत्र के कस्बा व ग्रामीण इलाकों में लगातार नव दिनों तक डीह बाबा, काली माता, चाहन देवी, शंकर भगवान को जल चढ़ाने के बाद मंगलवार को सम्पन्न हुआ। पूर्णमासी के दिन गुरुवार को काली माता मंदिर में प्रसाद स्वरूप हलुआ पूड़ी चढ़ाया गया। इसके पूर्व सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर स्नान दान किया। तत्पश्चात नव दिनों तक चले पूजन अर्चन के पूर्णमासी पर परम्पराओं का निर्वहन किया। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर भीड़ को देखते हुए पुलिस मौजूद रही। दूसरी तरफ घरों में भी पुनवासी का पूजन अर्चन हुआ।