सकलडीहा पुलिस ने गैंगस्टर के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पहले भी पशु तस्करी के तहत जा चुका है जेल
अर्जुन गुप्ता को सकलडीहा पुलिस ने भेजा जेल
पहले भी जेल जा चुका है शातिर
इसके खिलाफ हो चुकी है गैंगेस्टर की कार्यवाही
चंदौली जिले के थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-92/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के वांछित अभियुक्त अर्जुन गुप्ता पुत्र कन्हैया साहू निवासी ग्राम फेसुडा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी थी।
इसी कार्रवाई के क्रम में नई बाजार सरकारी देशी शराब के ठेका के पास से अभियुक्त अर्जून गुप्ता पुत्र कन्हैया साहू निवासी ग्राम फेसुडा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस अभियुक्त को पहले भी पशु तस्करी के तहत गिरफ्तार किया गया था।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक विजय राज, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, कांस्टेबल प्रश्विन दूबे सम्मलित रहे।