गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त को धीना पुलिस ने किया गिरफ्तार, गौ तस्करी में भी संलिप्त है जयसिंह यादव
वांछित अभियुक्त मुखबिर कि सुचना पर गिरफ्तार
गोवध अधिनियम के तहत 2022 मे था मुकदमा दर्ज
2023 मे धानापुर पुलिस ने की अभियुक्त जयसिंह यादव बिन्द के खिलाफ गैंगेस्टर कि कार्यवाही
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ 0अनिल कुमार के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के निर्देशन में सकलडीहा क्षेत्राधिकार के कुशल मार्गदर्शन में धीना पुलिस ने बुद्धवार को धानापुर थाने के वांछित अभियुक्त को मुखबिर कि सुचना पर चन्दौली कचहरी से गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार अभियुक्त जयसिंह यादव बिन्द पुत्र विष्णु निवासी गोरियापुर थाना बक्सा जिला जौनपुर के खिलाफ धानापुर थाने में गोवध अधिनियम के तहत 2022 मे पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था । वही 2023 मे धानापुर पुलिस ने समाज विरोधी गतविधियों मे लिप्त होने के कारण गिरफ्तार अभियुक्त जयसिंह यादव बिन्द के खिलाफ गैंगेस्टर कि कार्यवाही कि थी । जिसमे जयसिंह यादव फरार चल रहा था ।
इस सम्बंध में धीना थाना ध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि अभियुक्त चन्दौली न्यायालय मे अपने वकील से मिलने आया हुआ था । तभी मुखबिर कि सुचना पर धीना पुलिस टीम ने अभियुक्त को कचहरी चन्दौली से गिरफ्तार कर थाने ले आयी तथा गुरुवार को न्यायाल में पेश किया ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रमेश यादव, हेड कांस्टेबल प्रेमनारायण यादव, कांस्टेबल अमन पासवान आदि सम्मलित रहे ।