कन्दवा पुलिस ने चलाया गैंगस्टर एक्ट का चाबुक, दो पशु तस्करों के विरुद्ध कर दी कारवाई
 

जिले की थाना कन्दवा पुलिस द्वारा गौ तस्करी करने वालें 02 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इन अपराधियों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है
 

चंदौली जिले की थाना कन्दवा पुलिस द्वारा गौ तस्करी करने वालें 02 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इन अपराधियों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो अपने आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु गोवंश की तस्करी जैसे अपराध कारित करते हैं।


पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गैंगस्टर  एक्ट की कार्रवाई किए जाने की क्रम में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल थाना कन्दवा द्वारा एवं थाना कन्दवा पर गठित टीम द्वारा अपराधियों एवं गोवंश तस्करों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्री हरिनारायण पटेल द्वारा थाना क्षेत्र में पशु तस्करी करने वाले अभियुक्तगण 1-रामजीत सिंह यादव पुत्र दयाराम सिंह यादव निवासी ग्राम चक्काबांध थाना जमानिया जनपद गाजीपुर उम्र 46 वर्ष  2- सुनील यादव पुत्र शंकर यादव निवासी ग्राम इमिलिया थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष के विरूद्ध थाना कन्दवा मुकदमा अपराध संख्या 43/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित हेड कांस्टेबल हरिशंकर यादव तथा हेड कांस्टेबल भरत सिंह सम्मिलित रहे ।