एक साल पहले हुयी थी गौरी की शादी, फांसी लगाकर दे दी अपनी जान
कमरे में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव
नैढ़ी गांव का है मामला
लड़की के भाई ने दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया मुकदमा
पुलिस कर रही मामले की जांच
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के नैढ़ी (टड़िया) गांव में शुक्रवार की सुबह विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। जानकारी के अनुसार साल भर पहले ही उसकी शादी हुई थी। विवाहिता के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के नैढ़ी (टड़िया) गांव निवासी सुदामा यादव के पुत्र घूरे यादव की शादी बलुआ थाना के ही सरौली गांव निवासी सुग्रीव यादव की पुत्री गौरी यादव (25) से पिछले वर्ष अप्रैल माह में हुई थी। बृहस्पतिवार की रात खाना खाकर गौरी कमरे में सोने चली गई। पति, सास और ससुर बरामदे में सो रहे थे। शुक्रवार की सुबह काफी देर तक गौरी नहीं जागी और आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वालों को शक हुआ। खिड़की से अंदर झांकने पर गौरी का छत की कुंडी से लटकता शव दिखा। शोरगुल पर आसपास के लोग जुट गए।
इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर बलुआ एसओ अशोक मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज आदि पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए। मौके पर पहुंचे गौरी के भाई मुलायम यादव ने पति, ससुर और सास पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। सीओ रघुराज ने बताया कि तहरीर पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।