देशी शराब के साथ गोविन्द कुमार गिरफ्तार, सकलडीहा पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले के थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 30 शीशी ब्लू लाइम नाजायज देशी शराब बरामद हुई है ।
बताते चले कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद मे मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा 30 शीशी ब्लू लाइम नाजायज देशी शराब बरामद के साथ गोविन्द कुमार पुत्र बहादुर राम उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 71/2024 धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे संजय कुमार सिंह कोतवाल सकलडीहा, उप निरीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह, कांस्टेबल रवि मद्धेशिया सम्मिलित रहे।