पंचायत भवन है या ठेकेदारों का स्टोर, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान        

चंदौली जिले के धानापुर सकलडीहा मुख्य मार्ग पर बने गुरेहूं ग्राम सभा के पंचायत भवन में एक ठेकेदार ने बिजली का सामान रखा हुआ है। शिकायत करने के बाद भी वह इसे हटवा नहीं रहा है।
 

गुरेहूं पंचायत भवन में ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से कब्जा

नहीं हो पा रही ग्राम पंचायत की बैठक

 कौन करेगा ठेकेदारों को हटवाने में मदद,

कब  और कैसे हटेगा यह अवैध कब्जा

चंदौली जिले के धानापुर सकलडीहा मुख्य मार्ग पर बने गुरेहूं ग्राम सभा के पंचायत भवन में एक ठेकेदार ने बिजली का सामान रखा हुआ है। शिकायत करने के बाद भी वह इसे हटवा नहीं रहा है। इससे पंचायत भवन में ग्राम पंचायतों की न तो बैठकें हो रही हैं और न ही ग्राम सभा का कोई कार्य। 


आपको बता दें कि गुरेहूं ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य ग्राम सभा के कार्यों को देखते हुए कराया गया था। भवन में सचिव के कार्यालय का कमरा तथा बैठक के लिए सभागार का निर्माण कराया गया है। भवन की सुरक्षा के लिए चारदीवारी बनवाकर गेट भी लगवाया गया है। लगभग छह माह से ठेकेदार ने लाए गए सामान को पंचायत भवन में रख रखा है। पंचायत भवन के कमरों में ठेकेदार के काम करने वाले लोग रह रहे हैं। इससे ग्राम पंचायत की बैठकें तो दूर पूरा पंचायत भवन उनके हवाले है। 

इस बाबत जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विकास राजभर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार के कहने पर उन्होंने पंचायत भवन में सामान रखने के साथ ही उसके कर्मचारियों के रहने के लिए कहा था।

इस संबंध में धानापुरा वीडिओ विजय कुमार ने बताया कि गुरेहूं पंचायत भवन में ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर सामान रखने की जानकारी नहीं है। देखने के बाद ग्राम प्रधान को पत्र लिखकर उसे हटाने के लिए निर्देशित किया जाएगा।