गुरु पूर्णिमा पर मठ-मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, आस्थावानों ने किया दर्शन-पूजन, पुलिस बल रही मुस्तैद
 

तमाम भीड़भाड़ वाली जगहों और मंदिरों-मठों पर मेले जैसा दृश्य रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी चक्रमण करते रहे।
 

 गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मठों पर मेला

बहरवानी गांव स्थिति आत्मानुसंधान केंद्र पर भीड़

गुरु को दक्षिणा देने व आशीर्वाद लेने के लिए आए भक्त

चंदौली जिले में गुरु पूर्णिमा के मौके पर जिलेभर के मठ-मंदिरों में खूब भीड़ रही। इसके साथ ही गुरु के दरबार में भी लोग हाजिरी लगाते देखे गए। सकलडीहा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और मठों पर रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। महिला-पुरुष और बच्चे गुरु के चरणों मे शीश नवाकर आशीर्वाद लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

बताया जा रहा है कि तमाम भीड़भाड़ वाली जगहों और मंदिरों-मठों पर मेले जैसा दृश्य रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी चक्रमण करते रहे।

आपको बता दें कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बहरवानी गांव स्थिति आत्मानुसंधान केंद्र कल्याण पुरी, चतुर्भुजपुर में बाबा डगरिया सरकार, कस्बा के बाबा अवधूत भगवान राम अभेद आश्रम, हरिहरपुर अवधूत भगवान राम स्थल सहित स्वंयभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में आस्थावानों की भीड़ रही। इस दौरान लोग श्रद्धा और उत्साह से भगवान और गुरु, साधु, सन्तो की पूजा-अर्चना कर रहे थे।

इस मौके पर कतारबद्ध होकर महिला-पुरुष और बच्चों ने जयकारा लगाकर दर्शन किया। भजन-कीर्तन में भक्त और शिष्य लगे रहे। हिन्दू धर्मग्रंथों के मुताबिक बिना गुरु के जीवन को गति नहीं मिलती। इसलिए सुख, शांति और समृद्धि के लिए गुरु को धारण किया जाता है। इस दौरान क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा।