बिजली के संविदाकर्मियों से गाली गलौंज करने पर हंगामा, थाने में दी तहरीर
 

इसके बाद संविदा कर्मियों ने आरोप लगाया कि कस्बा के एक ब्यक्ति ने गाली गलौज देते हुए धमकी दी कि यदि ट्रांसफार्मर के पास कोई भी कर्मी पहुँचकर खम्भे पर या फिर ट्रांसफार्मर पर चढ़ा तो जान से मार देंगे।
 

संविदाकर्मियों से दुर्व्यहार पर सभी कर्मी हुए लामबंद

दुर्व्यहार करने वाले की गिरफ्तारी पर अड़े

चहनियां विद्युत उपकेंद्र पर काफी देर तक कामकाज रहा ठप  

चंदौली जिले के चहनियां स्थित कस्बा में ट्रांसफार्मर से गड़बड़ी दूर करने के लिए विद्युत उपकेंद्र पर शट डाउन लेने गये संविदा कर्मियों से कस्बा के एक व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार करने पर दर्जन भर लाइनमैनों ने लामबद्ध होकर कार्य का बहिष्कार कर दिया। बलुआ थाने पर लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ गये। इसकी सूचना उच्चाधिकारीयों को भी दे दिया है।
        
 चहनियां स्थित कस्बा में जलनिगम टंकी के सामने लगा 100 केबीए के ट्रांसफार्मर में कुछ गड़बड़ी हो गयी थी,  जिसकी शिकायत कस्बा के लोगों ने किया था। ट्रांसफार्मर से बिजली ठीक करने के लिए हल्का लाइनमैन रमेश विश्वकर्मा व शिवमोहन विश्वकर्मा चहनियां बिद्युत उपकेंद्र पर पहुचकर फीडर से शटडाउन लेने लगे, तभी वहां कस्बा के एक ब्यक्ति ने पहुचकर गाली गलौज करनी शुरू कर दी।

इसके बाद संविदा कर्मियों ने आरोप लगाया कि कस्बा के एक ब्यक्ति ने गाली गलौज देते हुए धमकी दी कि यदि ट्रांसफार्मर के पास कोई भी कर्मी पहुँचकर खम्भे पर या फिर ट्रांसफार्मर पर चढ़ा तो जान से मार देंगे। उक्त व्यक्ति द्वारा मां बहन की गंदी-गंदी गाली व जान से मारने की धमकी दी गयी तो सारे कर्मचारी नाराज होकर लामबंद हो गये ।
इसके बाद सभी ने बलुआ थाने पर पहुंचकर उसके खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग पर अड़ गये । वहीं कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करने तक कार्य बहिष्कार करने पर अड़े रहे। इसकी सूचना उच्चाधिकारीयों को भी दे दी है । संविदाकर्मियों ने कहा कि गिफ्तारी नहीं हुई तो संगठन पूरे क्षेत्र में कार्य का बहिष्कार करेंगे ।
           
 इस दौरान राकेश कुमार, सुक्खू ,नरेंद्र मिश्रा, सतीश यादव, राकेश मिश्रा, रमेश तिवारी, अजय मौर्या, सतीश सोनकर, गोपाल,सोनू, रिंकू आदि संविदाकर्मी उपस्थित थे ।