दिनदासपुर निवासी हरिद्वार मौर्य की जहर देने से हुई मौत, बाप-बेटे में जमीन को लेकर था विवाद
सकलडीहा कोतवाली इलाके का मामला
जहर देकर हत्या करने का आरोप
पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
चंदौली जिले के सकलडीहा थाना इलाके के ग्राम सभा दिनदासपुर में 50 वर्षीय हरिद्वार मौर्य की आज शाम 5 बजे मृत्यु हो गई। गांव वालों का कहना है कि यह मृत्यु जहर देने से हुई है और जहर उनके पिता राम नगीना ने दिया है। हालांकि पुलिस मामले में अभी कुछ नहीं कर रही है।
गांव वालों का दबे स्वर से कहना है कि हरिद्वार के पिता ने अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के पश्चात एक दूसरा विवाह बंगाल की रहने वाली किसी बंगाली महिला से किया था। उसे राम नगीना को कोई भी बाल बच्चे नहीं हुए। इसके कारण वह नगीना की पहली पत्नी के बच्चों से खुन्नस रखती थी। नगीना ने अपनी जमीन दूसरी बीवी के नाम कर दी थी, जिसको लेकर विवाद हो रहा था।
पहली पत्नी से पुत्र हरिद्वार की पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी है। उनके दो बच्चे हैं। वह अपना जीवकोपार्जन शादी विवाह में खाना वगैरह बनाकर किया करता था। पिता पुत्र में दूसरी बीवी के कारण जमीन को लेकर आपसी विवाद काफी समय से चला चला रहा था, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज हरिद्वार मौर्य की शाम 5 बजे मृत्यु हो गई है।
लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी गयी है और वह मौके पर जाकर जांच पड़ताल करने की बात कह रही है।